---Advertisement---

झारखण्ड बंगभाषी समन्वय समिति की ओर से एक दिवसीय शिक्षक सम्मेलन संपन्न

On: July 14, 2024 4:16 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: झारखण्ड बंगभाषी समन्वय समिति की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय शिक्षक सम्मेलन का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई।

सर्वप्रथम सभापति श्री विकास मुखर्जी, महासचिव श्री संदीप सिन्हा चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री नेपाल चंद्र दास एवं विश्वजीत मंडल, कोषाध्यक्ष श्री दिलीप महातो तथा पूर्व शिक्षक श्री मदन मोहन माहातो द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया तत्पश्चात समिति द्वारा 91 वर्षीय शिक्षक श्री मदन मोहन माहातो जी को पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।


इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य था, राज्य में बांग्ला भाषा का गौरवपूर्ण इतिहास और वर्तमान बांगला शिक्षा व्यवस्था पर चिंता और विस्तृत चर्चा।

राज्य के विभिन्न जिलों से उपस्थित शिक्षको के द्वारा चर्चा के दौरान मुख्य रूप से कई महत्यपूर्ण सवाल और बाते उभर कर सामने आई: 1) विगत 24 वर्षों में झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा हिंदी को अधिक महत्व देखकर बांग्ला को खत्म कर दिया गया। इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना उत्तरदाई है।

2) राज्य गठन के बाद प्राथमिक स्तर पर बांगला भाषा का कोई भी पाठ्यक्रम उपलब्ध नहीं है तथा पाठयपुस्तक भी उपलब्ध नहीं हैं, जब की नई शिक्षा नीति 2020 के प्रावधान में सभी को अपनी मातृभाषा में शिक्षा का अधिकार है।

3) ग्रामीण क्षेत्रों में यह झूठ फैलाया जाता है यह समझाया जाता है कि, अगर बांग्ला भाषा में पढ़ोगे तो नौकरी नहीं मिलेगा इसलिए बांग्ला मत पढ़ो। जिसका सभी शिक्षको ने घोर विरोध किया।

4) कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक सभी विषयों में बांगला पाठ्यपुस्तक तथा प्राथमिक विद्यालय में बांगला शिक्षको का पद एवं नियुक्ति ना होने के कारण बांगला पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है।

5) आंगनबाड़ी केंद्रों में मातृभाषा बांगला में पढ़ाई नहीं होने के कारण भी बांग्लाभाषी विद्यार्थी शिक्षा से बंचित है। जिसे अविलंब सुधारने की जरूरत है।

6) चर्चाओं में यह बात सामने आई हैं कि धालभूमगढ़ तथा सराईकेला के राज घरानों द्वारा बांग्ला भाषा, सभ्यता और संस्कृति को बचाने के लिए बहुत योगदान दिए हैं।

सम्मेलन के अंतिम चरण में 21 सदस्यीय शिक्षक प्रकोष्ठ का गठन किया गया, जो आने वाले दिनों में प्रत्येक प्रखण्ड स्तर पर कमिटी का गठन करेगी।

सम्मेलन को सफल बनाने में मुख्य रूप से श्री उदय सोम, रंजीत मित्रा, दिलीप महतो, गणेश दास, गोविंद मुखर्जी, आशीष मण्डल, रवींद्रनाथ दास, अरुण विश्वास, परितोष बोस, धनंजय दास, मोनी बागची, अरुण दासगुप्ता, बाबूलाल चक्रवर्ती, श्रीमती पुरवी घोष, सुभ्रा दास, बनोश्री सरकार, दीपिका बैनर्जी, रितुपर्णा दत्ता, गीतारानी महतो, शोम्पा दास, सोनाली साहु, चैताली पाल, अपर्णा दत्ता, प्रणब घोष, चैतन्य गोराई, मिहिर दास, अनूप कुमार, प्रसेंजित बरुआ, नजरूल इस्लाम, चित्रदीप भट्टाचार्ज ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया है।

सम्मेलन का संचालन महासचिव श्री संदीप सिन्हा चौधरी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री नेपाल दास ने किया।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द, दिल्ली ब्लास्ट के बाद AIU का बड़ा एक्शन

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर सीसीएल मुख्यालय में मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

पलामू: जिम पार्टनरशिप विवाद ने लिया हिंसक रूप, बीजेपी–JKLM नेताओं में भिड़ंत, पुलिस पर भी हमला; 5 गिरफ्तार

उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए ब्लड शुगर लेवल, जानें कब हो जाती है डायबिटीज की समस्या

Delhi Blast: अल फलाह यूनिवर्सिटी परिसर से आतंकी साजिश में इस्तेमाल चौथी कार बरामद, मौके पर पहुंचा बम स्क्वॉड

पेसा नियमावली पर झारखंड हाईकोर्ट सख्त, तीन सप्ताह में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश