---Advertisement---

गुमला: सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जताया आक्रोश

On: July 14, 2024 4:54 PM
---Advertisement---

भरनो (गुमला): एन एच 23 जूरा बाजार के समीप करीब शाम 7 बजे जशपुर से रांची जा रही महाशक्ति नामक यात्री बस (JH 07F 2709) ने जुरा, खटवा टोली निवासी सहाय तिग्गा 50 वर्ष को अपने चपेट में ले लिया। जिससे सहाय तिग्गा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव को रोड़ पर छोड़ रोड को जाम कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही भरनो प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी और 25 लाख रुपया मुआवजा, मृतक के आश्रित को विधवा पेंशन, पक्का मकान देने और जूरा में अक्सर हो रहे सड़क दुर्घटना को देखते हुए रोड क्रासिंग बनाने की मांग रखी है।

भरनो प्रशासन के काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने करीब शाम 10 बजे जाम खोला। सीओ अविनाश कुजूर की तरफ से भरनो थाना के थानेदार कंचन प्रजापति ने परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपए तत्काल प्रदान किया। घटना स्थल पर प्रमुख पारसनाथ उरांव, उप प्रमुख बबिता तिर्की, मुखिया जयराम उरांव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now