---Advertisement---

बोकारो: संगठन विस्तार को लेकर विहिप व बजरंगदल की बैठक

On: July 15, 2024 4:33 AM
---Advertisement---

बेरमो (बोकारो): बेरमो अनुमंडल के फुसरो स्थित कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी मे विश्व हिन्दू परिषद सह बजरंगदल की जिला बैठक जिला उपाध्यक्ष दीपक ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक मे विहिप विभाग संगठन मंत्री दीपक मंडल, धनबाद विभाग मंत्री विनय कुमार, जिलामंत्री दिलीप कर्मकार, जिला सहमंत्री महेश स्वर्णकार, शिशु ठाकुर, जिला संयोजक गणेश तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

यहां विभाग संगठन मंत्री दीपक मंडल ने आगामी कर्यक्रम 20-30 जुलाई प्रखंड अभ्यास वर्ग, 14 अगस्त को अखण्ड भारत उत्सव, पंचायत समिति में संगठन का 60वां स्थापना दिवस 22-28 अगस्त तक मनाए जाने पर चर्चा किया गया। वहीं बैठक में चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष के रूप मे अंशु राय तथा गोमिया प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार सिन्हा की घोषणा करते हुए बजरंगदल सदस्यता अभियान आदि कार्यक्रमों का आयोजन करने हेतु रूपरेखा तय की गई। विभाग मंत्री विनय कुमार ने कहा कि भारत मे फैल रहे आतंकवाद को खत्म करने के लिए अब विहिप को आगे आना होगा। शहर ग्राम मे ऐसी संदिग्ध गतिविधियों करने वालो के बारे मे ध्यान रखते हुए ऐसे लोगों की जानकारी स्थानीय प्रशासन तक पहुंचाएं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now