Jharkhand Varta
गढ़वा :– प्रखंड के उड़सुगी एवं परिहारा पंचायत के 400 से अधिक लोगों ने भाजपा एवं अन्य दलों को छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण कर ली। इनमें कई वार्ड पार्षद एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधि शामिल हैं। गुरूवार को गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर उड़सुगी पंचायत के 200 से अधिक लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए। जबकि परिहारा पंचायत के करके देवी मंदिर के समीप आयोजित कार्यक्रम में दूसरे दलों को छोड़कर 200 से अधिक लोगां ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा। ग़़ढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सभी को माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर एवं पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया। मंत्री श्री ठाकुर ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान देवी धाम तिलदाग, नाग नागिन मंदिर साव टोला बनपुरवा में आयोजित कार्यक्रम लोगां की जनसमस्या सुनी एवं निदान करने की बात कही। साथ ही बनपुरवा में आदित्य दुबे के घर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की।
