एजेंसी: अवैध खनन मामले में ईडी ने कांग्रेस के हरियाणा के सोनीपत विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार किया है इसके अलावा उनके बेटे को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बता दें कि अवैध खनन मामले में जनवरी माह में उनके आवास पर चार-पांच दिनों तक प्रवर्तन निदेशालय ने छापामारी की थी।
कुछ महीने पहले हरियाणा पुलिस द्वारा यमुनानगर, सोनीपत और आसपास के जिलों में अवैध खनन के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद केंद्रीय एजेंसी ने उनके आवास पर छापा मारा था।
सूत्रों के अनुसार ईडी ने सुरेंद्र पंवार की गिरफ्तारी दिलबाग सिंह केस में की है। ईडी ने हरियाणा में कुछ दिन पहले खनन के मामले में ही इनेलो नेता दिलबाग सिंह के खिलाफ कार्रवाई की थी। दिलबाग से जुड़े मामले में ही सुरेंद्र पंवार की गिरफ्तारी हुई है। सुरेंद्र पवार को ईडी की टीम अंबाला लेकर गई है। इनेलो नेता दिलबाग सिंह को हालांकि कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। दिलबाग सिंह हरियाणा के यमुनानगर से पूर्व विधायक हैं। दिलबाग सिंह इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के समधी है।