शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर( गढ़वा ):– स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को दादा-दादी/नाना- नानी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी, विद्यालय समिति के अध्यक्ष जोखू प्रसाद, कोषाध्यक्ष विद्या भास्कर, अभिभावक प्रतिनिधि चंदन कुमार, समिति सदस्या शशि कला एवं दादा प्रतिनिधि विजय कुमार दिलेश्वर सिंह एवं प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने संयुक्त रूप से भारत माता, ॐ , मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन कर किया।दादा, दादी, नाना, नानी को उनके नाती पोते एवं विद्यालय के भैया बहनों द्वारा पैर प्रक्षालन , आरती, तिलक लगाकर उन्हें सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने कार्यक्रम के उद्देश्य का वर्णन करते हुए कहा कि दादा-दादी/नाना-नानी अपने अटूट प्रेम से बच्चों के मन मोह लेते हैं और उनके विकास में सार्थक भागीदार बनते हैं। इस निमित्त बच्चों में दादा-दादी और नाना-नानी के प्रति सम्मान की भाव जगे, इसलिए प्रांत ने अपनी योजना में इस तरह का सम्मान समारोह हर वर्ष आयोजित करती है। उन्होंने कहा की छात्र-छात्राओं में भारतीय संस्कारों के प्रति रुचि व अपने से बड़ों के प्रति श्रद्धा व सम्मान का भाव विकसित करना है।












