---Advertisement---

रांची-भागलपुर श्रावणी स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ, रांची रेलवे स्टेशन से विधायक सीपी सिंह ने ट्रेन को किया रवाना

On: July 22, 2024 6:11 AM
---Advertisement---

Ranchi: रांची से सुल्तानगंज (भागलपुर) के लिए श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ हो गया। रांची रेलवे स्टेशन से विधायक सीपी सिंह ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन हर रविवार और मंगलवार को रांची से खुलेगी, मौके पर एडीआरएम और सीनियर डीसीएम निशांत कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

बता दें कि स्पेशल ट्रेन रांची से रविवार और मंगलवार को रात 9.35 बजे खुलेगी। वहीं भागलपुर से सोमवार और बुधवार को दोपहर 12.20 बजे खुलेगी। रांची से ट्रेन 21, 23, 28, 30 जुलाई 4, 6, 11,13 अगस्त को खुलेगी। वहीं भागलपुर से 22,24,29,31 जुलाई, 5,7,12,14 अगस्त को खुलेगी।

हर साल श्रावणी मेला में झारखंड से काफी संख्या में श्रद्धालु देवघर जाते हैं और बाबा के दर्शन करते हैं। मेले में भारी भीड़ को देखते हुए इस स्पेशल ट्रेन को शुरू किया गया है। श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालु सुल्तानगंज (भागलपुर) से जल भर कर देवघर की यात्रा करते हैं। इसलिए रांची से भी काफी संख्या में लोग सुल्तानगंज जाते हैं। ऐसे में रांची से भागलपुर के बीच यह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन शुरू की।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now