72 घंटे में पुलिस ने हत्या का राज खोला, दो गिरफ्तार बाकी फरार,टेंपो चोरी में नाम देने का बदला, एएसपी सुमित कुमार अग्रवाल बोले..!
जमशेदपुर:परसुडीह थाना अंतर्गत कलियाडीह गौशाला के पास नहर जाने के रास्ते में ट्राफिक कॉलोनी निवासी महेश दुबे उर्फ गुड्डू की पत्थरों से कूच कर 1 अगस्त की रात सनसनीखेज हत्या का खुलासा परसुडीह पुलिस ने 72 घंटे में ही कर दिया। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है जबकि बाकी फरार हैं। जिनकी तलाश में ताबड़तोड़ छापामारी जारी है।
इस मामले का खुलासा करते हुए परसुडीह थाना परिसर में थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा के साथ एएसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि मृतक अपराधिक प्रवृत्ति का है उसके खिलाफ बागबेड़ा थाना में 2 फरवरी और 23 फरवरी को क्रमशः कांड संख्या 9/ 22 और 11/22 कांड अंकित है। महेश दुबे बागबेड़ा के टिंकू भैया का टेंपो चोरी के मामले में अपने अन्य सहयोगियों के साथ जेल गया था।उस वक्त उसने गलत नियत से प्रदीप पात्रों का नाम दे दिया था। इसी का बदला लेने के लिए प्रदीप पात्रों ने अपने दोस्तों के साथ महेश दुबे की हत्या कर डाली। पुलिस या अनुसंधान के क्रम में पता चला कि प्रदीप पत्रों भी आपराधिक प्रवृत्ति का है उसके खिलाफ परसुडीह थाना में कांड संख्या जीआर 180/2019 दर्ज है।
मामले की अनुसंधान करते हुए परसुडीह थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा एसआई युधिष्ठिर कुमार प्रजापति सुरेंद्र कुमार शर्मा रविंद्र कुमार सिंह की टीम ने प्रदीप पत्रों और उसके सहयोगी आसीन पात्रों को गिरफ्तार कर लिया उनके पास से हत्या में प्रयुक्त खून से सना बोल्डर भी बरामद कर लिया है। दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। जिन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया है। अन्य सहयोगियों की तलाश में छापामारी जारी है एएसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कैसे हुई हत्या देखें