---Advertisement---

मझिआंव: सावन की पहली सोमवारी पर 5051 कलशों के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा

On: July 22, 2024 4:03 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड क्षेत्र में सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर भोलेनाथ पर जल चढ़ाने को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और हर हर महादेव एवं बोल बम के नारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया.

इधर मझिआंव ब्लॉक रोड स्थित ऐतिहासिक एवं पौराणिक शिवालय से बाबा केशव नारायण दास के नेतृत्व में 5051 कलशों के साथ भव्य जल यात्रा सह शोभायात्रा निकाली गई. जल यात्रा मंदिर से निकलकर ब्लॉक रोड मुख्य सड़क के तीन मुहान होते हुए राधा कृष्ण मंदिर पहुंचा.

उसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने मंदिर में विराजमान देवी देवताओं का आशीर्वाद लेकर कोयल नदी के बैलगाड़ी घाट पहुंचे. जहां पर राधाकृष्ण मंदिर के महंत साधु बाबा केशव नारायण दास एवं विद्वान पंडितो के द्वारा वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ कलशों में पवित्र जल भरा गया.

उसके पश्चात सभी श्रद्धालु कलशों के साथ “हर हर महादेव, बोल बम बोल बम,बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है” आदि नारे लगाते हुए शिवालय पहुंचे. जहां पर स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया.

इसी प्रकार मझिआंव प्रखंड के आछोड़ीह,बोदरा, कामत,ऊंचरी, खजूरी, आमर, बकोईया, रामपुर, खरसोता, मोरबे एवं बरडीहा प्रखंड के तमाम हिंदू बाहुल्य क्षेत्रों में स्थित शिवालयों में श्रद्धालुओं के द्वारा जलाभिषेक किया गया.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now