आम बजट: चावल तेल दाल चीनी आटा डाटा महंगा!मोबाइल चार्जर चमड़े का सामान और ये चीजें सस्ते देखें!
एजेंसी: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आम बजट पेश करते हुए कई चीजों पर कस्टम ड्यूटी आयात शुल्क सीमा शुल्क घटाई है जिसमें मुख्य रूप से कैंसर की तीन दावों को सीमा सुख से मुक्त कर दिया गया है जिससे उनकी सस्ता होने की पूरी संभावना है। वहीं एक्स-रे मशीन मोबाइल फोन संबंधित पार्ट्स चार्जर सोना चांदी चमड़े के सामान सस्ते होने की संभावना है।
ये चीजें सस्ता होने की संभावना
प्लेटिनम पर कस्टम ड्यूटी घटी
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोबाइल फोन, संबंधित पार्ट्स व चार्जर पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 15% कर दिया गया है। इसके अलावा 25 महत्वपूर्ण खनिजों पर सीमा शुल्क में छूट दी गयी है. कुछ ब्रूड स्टॉक, झींगा, मछली फीड पर सीमा शुल्क को घटाकर पांच फीसदी किया गया है. कस्टम ड्यूटी घटने की वजह से मोबाइल फोन और चार्जर भी सस्ता हो जायेगा।मछलियां और चमड़े से बने सामान भी सस्ते होंगे। इसके अलावा सोने-चांदे से बने गहने भी सस्ते होंगे।
बहरहाल आम लोगों में चर्चा है कि चावल दाल तेल चीनी आटा-डाटा महंगा रहेगा सस्ता सोना चांदी मोबाइल चार्ज एक्सरे मशीन चमड़े से बने सामान से गरीब परिवारों को ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
- Advertisement -