ख़बर को शेयर करें।

धनबाद/डेस्क :– भारत सरकार के केन्द्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी धनबाद जिला के बीसीसीएल एरिया 5 के बांसजोड़ा अग्नि प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने अग्नि प्रभावित क्षेत्र को मैप के द्वारा देखा और इसकी विस्तार रूप से जानकारी ली. उन्होंने विस्थापन मामले में कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी का आदेश पर मैं आप लोगों से मिलने के लिए आया हूं. वहीं केंद्रीय मंत्री के पहुंचने पर विस्थापितों ने भी जमकर हंगामा किया.

प्रधानमंत्री मिशन मोड पर चाहते हैं समस्या का हल : केंद्रीय कोयला मंत्री

केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि मैं भी एक किसान का बेटा हूं. जिस समस्या से आप लोग जूझ रहे हैं यह भारत की 100 साल पुरानी समस्या है. कोयला जमीन के अंदर में जलते रहते हैं गरीब लोग उसके ऊपर में बसे हुए हैं और जिंदगी गुजारते रहते हैं. अग्नि प्रवाहित क्षेत्र से निकलने वाली गैस से अस्वस्थ होते रहते हैं. यह समस्या अंग्रेजों के जमाने से होते रहा है. लेकिन आज मिशन मोड पर प्रधानमंत्री इस समस्या को हल करने के लिए आगे बढ़े हैं. इसीलिए उन्होंने मुझे भेजा है. इसलिए मैं सभी लोगों से ज्ञापन ले रहा हूं और सभी अधिकारियों से बैठकर बात करूंगा.

सभी लोगों के साथ न्याय करना सराकार की जिम्मेदारी

किशन रेड्डी ने कहा कि सभी लोगों के साथ न्याय करना हमारी जिम्मेवारी है और इस जिम्मेदारी को हम बखूबी निभाएंगे. आपकी इस समस्या को सरकार दूर करेगी और आपके आने वाली पीढ़ी के लिए और आपके बच्चों को समस्या का सामना न करना पड़े. इसके लिए सरकार एक एक्शन प्लान लाने का काम करने वाली है.

केंद्रीय मंत्री के पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा

केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी को देखते ही विस्थापितों ने काफी हंगामा किया. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया गया. इस दौरान स्थानीय सांसद ढुलू महतो, कोल सचिव अमृतलाल मीणा, कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद, डीसी माधवी मिश्रा, बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता, सिटी एसपी अजित कुमार, डीएसपी, बीसीसीएल जीएम, वरीय बीसीसीएल अधिकारी मौजूद रहे.