ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: मानगो थाना अंतर्गत संकोसाई श्याम नगर से एक दर्दनाक खबर आ रही है जहां मीरा दिगा के इकलौते 24 वर्षीय बेटे विजय दिगा उर्फ गुडु कल रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। इस खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है।

रात 1:00 बजे गुड्डू की मां मीरा दिगा ने मामले की जानकारी विकास सिंह को दिया । देर रात विकास सिंह मीरा दिगा के घर जाकर मामले की जानकारी लेते हुए उलीडीह थाने में मामले की जानकारी दिया ।


महेंद्र मैरिज हॉल में बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की ओर से आयोजित बैठक में मृतक गुड्डू की मां मीरा दिगा शामिल थी । विकास सिंह के द्वारा आयोजित कांवर यात्रा में प्रत्येक वर्ष मीरा दिगा जाया करती है इस वर्ष भी यात्रा में शामिल होकर सुल्तानगंज जाने की तैयारी पूरी कर ली थी । 24 वर्षीय गुड्डू की एक छोटी बेटी है।