---Advertisement---

नीट पेपर लीक मामले में CBI की धनबाद में दबिश, तालाब से मोबाइल और दस्तावेजों से भरा बोरा बरामद

On: July 27, 2024 5:32 PM
---Advertisement---

धनबाद: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को धनबाद के कंबाइंड बिल्डिंग से पवन कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया है। पवन और एक अन्य युवक के साथ सीबीआई की टीम झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र के नुनूडीह स्थित शहीद गुरुदास चटर्जी फुटबॉल मैदान के समीप भाट तालाब पहुंची। दोनों की निशानदेही पर स्थानीय गोताखारों की मदद से करीब तीन घंटे के प्रयास के बाद तालाब से एप्पल के दो आईफोन समेत सात से अधिक टूटे हुए मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज बरामद किए है। सभी मोबाइल फोन को सीमेंट की बोरी में बांधकर तालाब में फेंका गया था।

सीबीआई की टीम ने सुदामडीह और पाथरडीह पुलिस की मौजूदगी में सभी मोबाइल फोन अपने साथ ले गई। माना जा रहा है कि आरोपितों ने पेपर लीक से जुड़े साक्ष्य छिपाने के लिए तालाब में मोबाइल फेंक दिए थे। स्थानीय गोताखोरों को तीन घंटे की मशक्कत के बाद बोरा खोजने में सफलता मिली। धनबाद से पूर्व में भी तीन आरोपितों अमन, बंटी और राहुल को सीबीआइ गिरफ्तार कर पूछताछ कर चुकी है। सीबीआइ इस मामले में अबतक 36 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।नीट पेपर लीक मामले में सीबीआइ की कार्रवाई देश के कई हिस्सों में चल रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now