---Advertisement---

मालिकाना हक के लिए बस्ती बचाओ समिति के बैनर तले जन जागरण यात्रा निकली

On: July 28, 2024 4:41 PM
---Advertisement---

पोस्टर बाजी और पर्चा वितरण के साथ कानूनी हक मिलने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प

जमशेदपुर: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपने घर पर मालिकाना ( कानूनी) हक हासिल करने के लिये बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बड़ा हनुमान मन्दिर ग्वालाबस्ती नीलडीह से, खराब मौसम को चुनौती देते हुये जनजागरण जत्था दोपहिया तथा तीन पहिया वाहन से निकला।


जो रामाधीन बगान, जेम्को, लक्ष्मी नगर, प्रेमनगर फुटबॉल मैदान ,मनीफीट होते हुये ग्वालाबस्ती चौक पर समाप्त हो गया। इस दरम्यान रास्ते के चौक चौराहे पर मालिकाना हक के लिये पोस्टर चिपकाया गया, पर्चे वितरित किये गये तथा सभा की गयी l सभा मे वक्ताओ ने कहा कि जबतक हम बस्तीवासी अपने घर का कानूनी मालिकाना हक नहीं हासिल कर लेते है, तब तक हमारे घर के उजड़ने का खतरा बना रहेगा, पुनर्वास भी होगा तो वह हमे अधिकार के रुप में नहीं बल्कि उनकी मर्सी पर औपचारिक रुप से मिलेगा।अब समय आ गया है कि सभी बस्तीवासी एक होकर विधान सभा चुनाव के मौके पर अपने घर का मालिकाना हक की माग बुलन्द करे l हम मिलकर अपने मेहनत के बल पर ऐसा वातावरण बनाये कि जमशेदपुर के इन तीनो विधान सभा का यह प्रमुख मुद्दा बन जाए।


आज के अभियान मे भाग लेने वाले प्रमुख ब्यक्ति थे. सिया शरण शर्मा, अशोक शर्मा, सतीश कुमार , शौरभ पाण्डेय, उमेश यादव, बीरचन्द प्रसाद, सुरेन्द्र प्रसाद, मनीष श्रीवास्तव, मनीष मिश्रा,मुन्ना मास्टर, विनय शर्मा ,सूरज साहा, राजकुमार, संजय गुप्ता, राम बदन सिंह, जवाहर प्रसाद ,एमवीएन मूर्ति ,ओम प्रकाश जयसवाल, मनोज शुक्ला, प्रदीप अग्रवाल ,कांति देवी, कमला देवी, छाया देवी, धनेश्वर, कांति देवी, संगीता शर्मा, निधि देवी इसके अलावा कई नौजवान तथा अभिभावक सैकड़ो की सांख्यl में बस्ती वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के बीच थे संबंध : बाबूलाल मरांडी

एमजीएम अस्पताल का सी आर्म मशीन खराब,ऑपरेशन के इंतजार में तड़प रहे हैं मरीज,DC करें हस्तक्षेप: विकास सिंह

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में मुख्य योग शिक्षक का प्रशिक्षण संपन्न,जमशेदपुर के योग शिक्षकों को स्वामी रामदेव ने किया सम्मानित

रांची: राज्यस्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान की शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री ने जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी

अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द, दिल्ली ब्लास्ट के बाद AIU का बड़ा एक्शन

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर सीसीएल मुख्यालय में मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम