---Advertisement---

RaU’s IAS कोचिंग में 3 छात्रों की मौत के बाद अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

On: July 29, 2024 8:21 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: राजेंद्र नगर में RaU’s IAS कोचिंग के बेसमेंट में डूबकर 3 छात्रों की मौत के बाद प्रशासन ने सख्ती के साथ कार्रवाई शुरू कर दी है। कोचिंग के आसपास बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। संस्थान के बाहर सीवर को ढककर बनाए गए फुटपाथ को बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है। सड़क पर खुदाई करके जल निकासी की व्यवस्था भी की जा रही है। बुलडोजर एक्शन के लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। फिलहाल मौके पर तीन बुलडोजर ताबड़तोड़ अवैध निर्माण को तोड़ रहे हैं।

मामले में पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के साथ ही अब तक सात लोग पकड़े जा चुके हैं। इन लोगों में बिल्डिंग का मालिक भी शामिल है। बिल्डिंग के मालिक अभिषेक गुप्ता और सेंटर के कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। घटना शनिवार को भारी बारिश की वजह से दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर स्थित राव स्टडी सर्कल में हुई थी। इस मामले में एमसीडी ने जेई को बर्खास्त कर दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now