---Advertisement---

महुआडांड़: 4 महीने के भीतर ही नवनिर्मित शौचालय में दरार, जांच की मांग

On: July 31, 2024 3:44 PM
---Advertisement---

महुआडांड़ (लातेहार): महुआडांड़ प्रखंड के चटकपुर पंचायत अंतर्गत चटकपुर प्लस टू विद्यालय में एक चौंकानें वाला मामला सामने आया है जिसमें एक नवनिर्मित शौचालय निर्माण के चार माह के भीतर ही जर्जर हो चुका है, छत एवं दीवार में दरार आ चुकी है। वहीं पानी की व्यवस्था के लिए लगाया गया चापाकल भी खराब पड़ा है।

इस घटना ने शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं पार कर दी है। विद्यालय के शिक्षकों समेत विद्यालय के छात्रों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर विद्यालय के शिक्षकों ने जांच की मांग की है। इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि लाखो की लागत से पीएचडी विभाग द्वारा लोकसभा चुनाव पूर्व शौचालय का निर्माण किया गया था। जिसे संवेदक द्वारा जैसे तैसे पूर्ण करा दिया, लेकिन इतनी कम अवधि में ही इसकी दशा खराब हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है, जिसके कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। छत में दरार पैदा हो गया है तो वायरिंग भी खराब हो गया।


इस मामले में शिक्षकों ने प्रशासन से जांच की मांग की गई है, ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इस संबंध में शिक्षक मनीष साहू ने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण निर्माण की गुणवत्ता प्रभावित हुई है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

वहीं इस मामले में पीएचडी विभाग के जेई ओमकार ने बताया कि विभाग द्वारा शौचालय का निर्माण कराया गया था लेकिन जर्जर होने की जानकारी नहीं है, जल्द ही जांच की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now