---Advertisement---

सीएम हेमंत सोरेन से मिला अल्पसंख्यक शिक्षक प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन

On: July 31, 2024 4:17 PM
---Advertisement---

रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में झारखंड अल्पसंख्यक एवं सहायता प्राप्त प्राथमिक शिक्षक संघ एवं अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन, विधायक श्री राजेश  कच्छप, विधायक श्री भूषण बाड़ा, विधायक श्री भूषण तिर्की, विधायक श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की एवं विधायक श्री जीगा सुसारण होरो की उपस्थिति में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें अल्पसंख्यक विद्यालयों की समस्याओं से अवगत कराते हुए उसका समाधान करने का आग्रह किया गया।

मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में बिशप श्री बिनय कंडुलना, बिशप श्री आनंद जोजो, बिशप श्री थियोडोर मस्कारेनहास, बिशप एल पिंगल एक्का, बिशप सीमांत संदीप तिर्की, बिशप बास्के, फादर मुकुल कुल्लू, श्री निरंजन कुमार सांडिल, श्री अंथोनी तिग्गा,श्री रमेश कुमार सिंह, श्री पीटर खेस, फादर सुमन मिंज, श्रीमती आशा बागे एवं श्री पुष्पा एरगट शामिल थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now