---Advertisement---

रांची में अपराधी बेकाबू, सिविल कोर्ट के वकील की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

On: August 2, 2024 9:47 AM
---Advertisement---

रांची: सिविल कोर्ट के वकील गोपाल कृष्ण की अपराधी ने दिनदहाड़े चाकू से मारकर हत्या कर दी है। शुक्रवार को सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के मधुकम में एक अपराधी ने इस घटना को अंजाम दिया है। अधिवक्ता गोपाल कृष्ण शुक्रवार को मधुकम स्थित अपने आवास के पास एक फोटो कॉपी की दुकान में खड़े थे तभी एक अपराधी ने उनपर चाकू से हमला किया। अपराधी ने वकील गोपाल कृष्ण के पेट, हाथ, सिर और पीठ पर चाकू से हमला कर दिया। स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर अपराधी मौके से भाग निकला। इस हमले में गोपाल घायल हो गए, इसके बाद आनन फानन में उन्हे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।

इस हत्याकांड को लेकर वकीलों में आक्रोश है। घटना के बाद सिविल कोर्ट में अधिवक्ताओं की आपात बैठक हुई। नाराज वकीलों ने आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। हालांकि इस वारदात को अंजाम क्यों दिया गया है, ये स्पष्ट नहीं हैं। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now