Ranchi: स्पेशल ब्रांच में तैनात सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

On: August 3, 2024 4:42 AM

---Advertisement---
Ranchi: रांची में स्पेशल ब्रांच में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अनुपम कच्छप नाम के सब इंस्पेक्टर का शव कांके थाना क्षेत्र रिंग रोड से बरामद किया गया है। उनके शरीर पर गोली के निशान थे। पुलिस को शक है कि उनकी हत्या किसी पुरानी रंजिश के चलते हुई होगी। अनुपम 2018 बैच के दरोगा थे। शनिवार सुबह राहगीरों ने रिंग रोड किनारे अनुपम का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। फिलहाल रांची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अनुपम की हत्या की सूचना मिलते ही रांची पुलिस में हड़कंप मच गया है। स्पेशल ब्रांच के आईजी डीआईजी, रांची पुलिस के डीआईजी, एसएसपी समेत कई अधिकारी रिम्स पहुंचे। रांची के डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि कांके रिंग रोड स्थित इंडियन ढाबा से लौटते वक्त अनुपम की हत्या कर दी गई। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
घटना के बाद भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रांची के रिम्स अस्पताल में जाकर मृतक सब इंस्पेक्टर अनुपम के परिजनों से मुलाकात की और शोक सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में गुंडों और अपराधियों को छोड़कर कोई भी सुरक्षित नहीं है, यहां तक की जनता को सुरक्षा देने वाली पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि कल थाने से पांच सौ मीटर की दूरी पर वकील की हत्या, आज युवा आदिवासी पुलिस इंस्पेक्टर की गोली मार कर हत्या कर दी गई है,जो अत्यंत दुखद है। हर रोज ऐसी अनेकों घटनाएं हो रही हैं, चूंकि सरकार संवेदनशील है, इसलिए चुपचाप बस तमाशा देख रही है। हेमंत सरकार ने राजधानी रांची तक को अयोग्य अफसरों के हवाले कर बारूद के ढेर पर बैठा दिया।