धनबाद:- रेल मंडल के निर्देश पर गढ़वा टाऊन स्टेशन अधीक्षक चंद्रभूषण कुमार के अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें नवनियुक्त रेलवे सलाहकार समिति सदस्य रितेश चौबे उमेश कश्यप रविन्द्र जायसवाल संजय कमलापुरी शामिल हुए। रेलवे सलाहकार समिति सदस्यों ने बैठक के दौरान गढ़वा टाऊन स्टेशन में व्याप्त जन समस्या पर चर्चा किया एवं व्याप्त जनसमस्याओं को रेल मंत्रालय को जनसमस्या भेजने को लेकर प्रस्ताव पारित किया।
जिसमें गढ़वा टाऊन स्टेशन पर एयर कंडीशनर वेटिंग हाल शौचालय सहित बनाया जाए। शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराई जाए, पुछताछ केन्द्र शुरू किया जाए, रिजर्वेशन टिकट में वेटिंग टिकट फिर से शुरू किया जाए, यात्रीयो को चलने के लिए रेलवे स्टेशन के आस पास पक्कीकरण किया जाए, गढ़वा टाऊन स्टेशन पर एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, कोरोना काल से अबतक बंद पड़े बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन को फिर से शुरू किया जाए, बरवाडीह लखनऊ त्रिवेणी एक्सप्रेस को फिर से शुरू किया जाए।
सहित अन्य विषयों पर प्रस्ताव पारित किया गया। उक्त प्रस्ताव को लागू करने के लिए रेल मंत्रालय को भेजा जा रहा है। मौके पर स्टेशन अधीक्षक चंद्रभूषण कुमार ने ने बताया कि रेलवे ने निर्णय लिया है कि छोटे छोटे स्तर पर बैठक कर जन समस्या को सरकार तक पहुंचाना है जिससे आम जनमानस को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। रेलवे सलाहकार समिति सदस्य रितेश चौबे सहीत उपस्थित सदस्यों ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार आम जनता के समस्याओं के समाधान के लिए काम कर रही है उसी तरह से रेलवे स्टेशन में व्याप्त जन समस्याओं को दूर करने के लिए इस तरह का बैठक किया जा रहा है जिससे आम जनता का समस्या को दूर किया जा सके। मौके पर रेलवे यातायात निरीक्षक विजय प्रकाश सहित अन्य कई गढ़वा टाऊन के रेलवे कर्मचारी मौजूद थे।