सीएम मंईयां सम्मान योजना के लाभुक भीड़-भाड़ से ऐसे बचें!हड़बड़ाएं नहीं, जिला प्रशासन बोली,10 अगस्त के बाद भी
जमशेदपुर: मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना का आवेदन पत्र पाने और आवेदन जमा करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र और पंचायत और विभिन्न निर्धारित जगहों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि इस भीड़ भाड़ और आपाधापी का फायदा उठाने में बिजोलिया भी जुट गये हैं। खबर आ रही है कि फॉर्म देने के नाम पर और फॉर्म भरने के नाम पर उगाही की जा रही है। बता दें कि इसके पहले भी नकली फॉर्म बाजार में बिक चुका था इसके बाद जिला प्रशासन ने उसकी पोल खोली थी। इधर फिर से यह खबर जिला प्रशासन को मिली कि अब जब फार्म बांटने और फॉर्म भरने का काम शुरू है। लोगों की भारी भीड़ जमा हो रही है और बिचौलिए सक्रिय हैं और वसूली भी हो रही है। इसके बाद जिला जनसंपर्क विभाग भी सक्रिय हो गया है। जिला जनसंपर्क विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि निःशुल्क प्रक्रियाः आवेदन से लेकर योजना के लाभ तक, सभी कुछ निःशुल्क / मुफ़्त है। किसी भी चरण में किसी को कोई पैसे देने की आवश्यकता नहीं है।बिचौलियों से सावधानी कोई भी व्यक्ति जो आवेदन प्रक्रिया में मदद के नाम पर पैसे माँगे, उससे सावधान रहें।
जिला जनसंपर्क विभाग ने योजना से जुड़ी हम जानकारियां शेयर की जो निम्न तरीके से विस्तार पूर्वक है
1. आवेदन पत्र की फोटोकॉपी: मूल आवेदन पत्र की आवश्यकता नहीं है। स्पष्ट और पठनीय xerox/ब्लैक and white फोटोकॉपी भी स्वीकार की जाएगी
2. राशन कार्ड और पात्रता: एक राशन कार्ड पर 21 से 50 वर्ष की सभी महिलाएँ योजना के लिए पात्र हैं
ऐसे व्यक्तियों की जानकारी तुरंत स्थानीय प्रखंड प्रशासन को दें
4. निःशुल्क प्रक्रियाः आवेदन से लेकर योजना के लाभ तक, सभी कुछ निःशुल्क / मुफ़्त है। किसी भी चरण में किसी को कोई पैसे देने की आवश्यकता नहीं है।
5. आवेदन की तिथि: 10 तारीख के बाद भी आवेदन स्वीकार किए जाएँगे। नज़दीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर JMMSY के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- Advertisement -