सिसई (गुमला): 3 दिन से लगातार हो रहे भारी बारिश के कारण प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्राम भदौली निवासी बिना देवी पति स्वर्गीय जनक केसरी का घर शनिवार की सुबह 4 बजे गिर गया है। पीड़िता बीना देवी ने बताया कि रात को सभी परिवार खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सो गए थे। मैं जिस कमरे में सोई थी, उस कमरे का पिछला हिस्सा गिर गया। अचानक मेरी आंखों खुली और किसी तरह घर से भाग कर बाहर आई। दूसरे कमरे में सो रहे लोगों को जगाया। तब तक घर का अगला हिस्सा भी भरभरा कर गिरने लगा। अचानक हुई इस हादसे में घर में रखी गई बर्तन, बक्सा, खटिया, अलमारी मिट्टी में दबाकर क्षतिग्रस्त हो गया।
![](https://jharkhandvarta.com/wp-content/uploads/2024/08/img-20240803-wa00607724225027208708718-1024x576.jpg)