बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न हिस्सों से बिशुनपुरा के लिए अमन शांति हेतु एक साथ सौ कांवरिया हुए बाबाधाम के लिए रवाना। वहीं कांवरिया घर से निकलने के पश्चात् श्री विष्णु मंदिर पोखरा चौक, अमहर देवी धाम, छाताराज बाबा को जगाते एवं पूजन करते हुऐ बाबाधाम दर्शन एवं जलार्पण केलिए सुरक्षित वाहन से हुए रवाना।
इस दौरान सभी कांवरिया लोग एकत्रित होकर बोल बम, हर हर महादेव के नारा लगाते हुए बिशुनपुरा प्रखंड के अमन शांति हेतु प्रार्थना किए। वहीं मौके पर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता अभिजीत सिंह, अभय सिंह, रामचन्द्र मेहता, अनिरूद मेहता, प्रिंस सिंह, राजेंद्र साह सहित अन्य कांवरिया मौजूद थे।