---Advertisement---

अवैध बालू उठाव,वर्चस्व की लड़ाई, उग्रवादियों ने कई वाहन फूंके,SSP चंदन सिन्हा ने थानेदार,सब इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड

On: August 7, 2024 9:22 AM
---Advertisement---

रांची : अवैध बालू उठाव को लेकर वर्चस्व की लड़ाई और कथित रूप से जेजेएमपी के हथियारबंद उग्रवादियों के द्वारा आधा दर्जन वाहनों को फूंक देने के मामले में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सख्त एक्शन लेते हुए बुढ़मू थाना प्रभारी राम जी और सब इंस्पेक्टर संतोष यादव को सस्पेंड कर दिया है।

बता दें कि मंगलवार की देर रात बुढ़मू में छापर स्थित दामोदर नदी बालू घाट पर हथियारबंद लोगों ने छह वाहनों को आग के हवाले कर दिया। बालू ढुलाई में लगे चार टर्बो, एक ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन में आगजनी की गई है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। घटना के बाद दहशत का माहौल कायम हो गया।

ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार देर रात दर्जनों वाहन छापर घाट पर बालू की अवैध निकासी कर उसे ट्रकोंहाइवा में भर रहे थे। इस दौरान छह बाइकों से हथियारबंद लोग पहुंचे। उन्होंने मजदूरों को मारपीट कर भगा दिया। इसके बाद टर्बो ट्रैक्टर और जेसीबी फूंक डाली।

बताया जा रहा है कि बुढ़मू के छापर बालू घाट के पास घटी घटना अवैध बालू उठाव में वर्चस्व को लेकर हुई है। आगजनी के पीछे उग्रवादियों के द्वारा आगजनी की घटना की भी आशंका है। लेवी को लेकर आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल किसी उग्रवादी संगठन ने इसकी जिम्मेवारी नहीं ली है।

चर्चा है कि जेजेएमपी कमांडर राहुल तुरी उर्फ़ अलोक जी ने वाहनों को आग के हवाले किया है। इनका मकसद डर का माहौल पैदा कर बालू कारोबारियों से लेवी वसूलना है।अवैध तरीके से बालू उठाने का कारोबार चलता है। अवैध निकासी और उठाव से होने वाली कमाई में रंगदारी नहीं मिलने से नाराज अपराधियों ने जेसीबी सहित पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

बताया जा रहा है कि करोड़ों की अवैध उगाही के कारण छापर बालू घाट उग्रवादियों और अपराधियों का चरम अड्डा बन गया है। आये दिन यहां कभी उग्रवादी तो कभी अपराधी वाहनों में आगजनी करते हैं। इस पर लगाम लगाना झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। बुढ़मू छापर घाट में टीएसपीसी, जेजेएमपी, पांडेय गिरोह, अमन साव गिरोह, अलोकजी गिरोह, वीएस तिवारी गिरोह पूर्ण रूप से सक्रिय है।

इन गिरोह को अवैध उगाही की राशि जाती है। मंगलवार की देर रात दर्जनों वाहन छापर घाट पर बालू की अवैध निकासी कर उसे ट्रकों और हाइवा में भर रहे थे।तभी आधा दर्जन बाइक पर हथियारबंद लोग आए। उन्होंने काम कर रहे मजदूरों को मारपीट कर भगा दिया। इसके बाद मौके पर मौजूद जेसीबी, हाइवा और तीन टर्बो को आग के हवाले कर दिया।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now