मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना को लेकर कांडी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दिया महत्वपूर्ण निर्देश
गढ़वा :-कांडी प्रखंड के लमारीकला पंचायत भवन में आकर कांडी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने निर्देश दिया की मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के बारे में एक महत्वपूर्ण निर्देश आ गया है कि अब ऑफलाइन फॉर्म लिया जाएगा और उसको स्वीकृत कर लिया जाएगा यानी स्वीकृति ऑनलाइन होगी लेकिन ऑनला इन के लिए लाभुक को अंगूठा लगाने कि अब जरूरत नहीं रह गई है लाभुक सिर्फ फॉर्म भर के चला जाएगा और उसका स्वीकृत हो जाएगा।।
अब कोई कंफ्यूजन कोई भ्रम नहीं रखेंगे।। अनावश्यक भीड़ नहीं लगाएंगे लाभुक को रिसीविंग दे देना है यह रिसीविंग आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, मुखिया, कैंप इंचार्ज कोई भी दे देगा अब ऑफलाइन फॉर्म जमा करके लाभूक को छोड़ दीजिए!
- Advertisement -