---Advertisement---

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभान्वित महिलाओं के विकास में बदलाव देखने को मिलेगा : शिल्पी नेहा तिर्की

On: August 8, 2024 4:18 PM
---Advertisement---

रांची/मांडर: विधानसभा क्षेत्र की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि झारखण्ड की महिलाओ के आर्थिक और सामाजिक स्थिति में झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के द्वारा बदलाव देखने को मिलेगा। श्रीमती तिर्की ने कहा कि सरकार की दूरदर्शिता पूर्ण सोच के तहत इस योजना को जमीनी स्तर पर लागू किया गया है, क्योंकि इससे एक और तो महिलाओं एवं बालिकाओं का सशक्तिकरण होगा वहीं दूसरी ओर सम्पूर्ण झारखण्ड में एक वैसा सकारात्मक वातावरण तैयार होगा। जहाँ ग्रामीणों की क्रय शक्ति बढ़ाने के साथ-साथ उनमें उद्यमिता की भावना का भी संचार होगा।

श्रीमती तिर्की ने आज मांडर विधानसभा की तहत चान्हो प्रखण्ड अंतर्गत मुरतो एवं वैयासी पंचायत में मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के अंतर्गत 21 से 50 वर्ष तक की युवतियों एवं महिलाओं को लाभान्वित करने के लिये आयोजित कैम्प का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया और इस योजना में अपना आवेदन देने को कहा। इस संदर्भ में श्रीमती तिर्की ने कैम्प के प्रभारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भी बातचीत की और उन्हें मुस्तैदी के साथ अपना कार्य करने का निर्देश दिया।

साथ ही भ्रमण के दौरान विधायक को जानकारी हुआ कि वैयासी पंचायत का एक निवासी जीत पाहन उरांव(42), पिता स्व०धुर्या पहान की खेत मे काम करने के दौरान बिजली तार के चपेट मे आ जाने के कारण घटना स्थल मे ही देहांत हो गया।विधायक मृतक के घर पहुंची और मृतक के परिजनों से मिलकर शोक की इस घड़ी मे संतावना व्यक्त किया एवं ढांढस बंधाया।

मौक़े पर अब्दुल्ला अंसारी, जंगदीश गोप, अल्फर्ड मिंज, जावेद अहमद, यास्मीन जी, हाफीज अंसारी, साजिद अंसारी, हुसैन अंसारी, चानमुनी उरांव एवं अन्य शामिल हुए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now