पलामू: आज यानि गुरूवार को भाजपा जिला कार्यालय पलामू में भाजपा महिला मोर्चा की बैठक जिला अध्यक्ष सीटू गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई. संचालन जिला महामंत्री लक्ष्मी रवि ने किया. मुख्य अतिथि के तौर पर छतरपुर विधायक पुष्पा देवी उपस्थिति रही. महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार आने के बाद महिलाओं और युवाओं को किए गए वादों पर तो खरा नहीं उतरी. उसके उलट महिलाओं पर अत्याचार हुआ. महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न के सबसे अधिक मामले इस राज्य में अभी तक दर्ज किए गए हैं. इसमें बलात्कार, हत्या सहित अन्य मामले शामिल हैं. हेमंत सरकार के विरोध में आगामी 13 अगस्त को भाजपा महिला मोर्चा पलामू समाहरणालय का घेराव कर उग्र प्रदर्शन करेगी.
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रथम महापौर अरुण शंकर ने कहा कि जब से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी है, तब से राज्य में भ्रष्टाचार, बलात्कार, अपहरण, यौन शोषण, महिला उत्पीड़न के मामले चरम पर है. यह सभी हेमंत है तो हिम्मत नारा का उदाहरण उदाहरण पेश करने वाली घटनाएं हैं. महिलाओं के खिलाफ अत्याचार हो रहा है, लेकिन हेमंत सरकार आंख बंद किये हुए है. आदिवासी बहन-बेटियों को फुसला कर घुसपैठियें शादी कर रहे हैं. आदिवासियों की जमीन हड़पा जा रही है. धर्म परिवर्तन का यह एक माध्यम बन चुका है.
इस बैठक में मुख्य रूप से कार्यक्रम की प्रमंडल यह प्रभारी शकुंतला जायसवाल जिला प्रभारी सह कार्यक्रम प्रभारी कल्याणी पांडे भाजपा जिला उपाध्यक्ष अभिमन्यु तिवारी जिला महामंत्री ज्योति पांडे जिला मंत्री सोमेश सिंह भाजयुमो जिला अध्यक्ष विपुल गुप्ता रीना किशोर सुमिता सिंह उषा मखारिया मंजू देवी उषा अग्रवाल किरण देवी इंदु देवी सुषमा देवी सावित्री देवी लीलावती देवी किरण देवी बबिता देवी अर्चना देवी रीता सिंह एवं काफी संख्या में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता उपस्थित रहे.