ख़बर को शेयर करें।

सिसई (गुमला): शिवनाथपुर पंचायत के ग्राम कोड़ेदाग में चार दिवसीय हाॅकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। इस टूर्नामेंट में कुल 28 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच भरनो प्रखण्ड के सुपा महुआ टोली बनाम डुको पिपर टोली के बीच खेला गया। जिसमें डुको पिपर टोली ने दो गोल से सुपा महुआ टोली को हरा कर विजेता बना।

शिवनाथपुर पंचायत की मुखिया फ्लोरेन्स देवी ने लोगों को अपने मनोबल से खेल को लक्ष्य प्राप्ति तक खेलने का आग्रह किया। सिसई उत्तरी जिला परिषद सदस्य विजय लक्ष्मी कुमारी ने कहा कि खेल लोगों के लक्ष्य हासिल करने तथा स्वस्थ्य जीवन जीने और करियर हासिल करने का माध्यम है। 22 पड़हा के द्वारा एन वाई सी कोड़ेदाग खेल कमिटी को सहयोग राशि के रूप में 4 हजार रुपये दिया गया।


इस मैच 22 पड़हा सदस्य सुकरु उरांव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल मानव समाज का अभिन्न अंग है। जो रोजगार पैदा करती है इस लिए खेल के साथ शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। जब हमारी समाज शिक्षा हासिल नहीं करता है तब तक आदिवासी मुलवासी समाज कही ना कही अंधविश्वास जैसे प्रथा में पड़ा रहेगा। इस लिए खेल के साथ शिक्षा की ओर अग्रसर होने की जरूरत है।

मौके पर बाईस पड़हा सदस्य श्री मंगरा उरांव, श्री बिरसा उरांव, मटकु उरांव, साचिद्रं उरांव, गजेंद्र उरांव, विजय दर्शन मिंज, कांग्रेस युवा अध्यक्ष श्री आजाद अंसारी, ग्राम कोड़ेदाग के पहान सोमरा उरांव उपस्थित थे।