---Advertisement---

म्यांमार से बांग्लादेश भाग रहे रोहिंग्या मुसलमानों के समूह पर ड्रोन से अटैक! करीब 200 की मौत

On: August 11, 2024 6:21 AM
---Advertisement---

Drone Attack On Rohingyas: म्यांमार से बांग्लादेश भाग रहे रोहिंग्या मुसलमानों के एक समूह पर बॉर्डर के पास ड्रोन से हमला किया गया। इस अटैक में महिलाओं और बच्चों सहित करीब 200 लोगों के मारे जाने की खबर है। एक चश्मदीद ने बताया कि उसने कम से कम 70 शव देखे हैं। हमला म्यांमार के पश्चिमी रखाइन राज्य में बांग्लादेश की सीमा के पास हुआ है। नदी के किनारे नाव का इंतजार कर रहे रोहिंग्या लोगों के ठीक ऊपर बम गिराए गए। लोग बचने के लिए सीधे नदी में कूद पड़े।

चार प्रत्यक्षदर्शियों, कार्यकर्ताओं और एक राजनयिक ने सोमवार को ड्रोन हमलों के बारे में बताया, जिनमें पड़ोसी बांग्लादेश में सीमा पार करने का इंतजार कर रहे परिवारों को निशाना बनाया गया।

हमले में बचे दो लोगों ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि ये हमला रखाइन राज्य पर सैन्य प्रभुत्व रखने वाले जातीय समूह की अराकान आर्मी ने किया है। म्यांमार की सैन्य सरकार ने भी अराकान आर्मी पर हमले का जिम्मेदार बताया है। वहीं, अराकान आर्मी ने रोहिंग्या पर हमले में शामिल होने से इनकार कर दिया है।

ये खबर सामने तब आई जब इस हमले से जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई। वायरल वीडियो की लोकेशन की पुष्टि हो गई है जो कि म्यांमार के तटीय शहर मौंगडॉ के बाहर की है। इस वीडियो में दिखा कि कीचड़ भरे मैदान में बड़ी संख्या में शवों के ढेर पड़े हुए थे। इन शवों के आसपास सूटकेस और बैकपैक पड़े हुए हैं। इस हमले में करीब 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इस हमले के बाद मृतकों के परिजन और रिश्तेदारों अपनो की पहचान करने में भटक रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now