पालकोट /गुमला :-बीतेरात पालकोट प्रखंड अंतर्गत बघिमा राजस्व गाओं के अम्बाटोली मे श्रीमान धर्मजीत जीत सिंह जी का बीते रात अज्ञात चोरो ने लगभग 25000रुपया लागत का समर्सेबल चोरी कर लिया गया!
जब धर्मजीत सिंह अपने बागान मे गए तो देखे की समर सेबल को तोरफोड़ कर अज्ञात चोरो द्वारा ले गया गया तब इसकी स्वालिखित शिकायत पालकोट थाना मे अज्ञात चोरो के नाम दिया और प्रशासन से कार्रवाई करने हेतु गुहार लगाए!