गिरिडीह: सरिया में दो नकाबपोश अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएससी) संचालक विश्वनाथ यादव को गोली मार दी और 3 लाख रुपए लूटकर बाइक से फरार हो गए। घटना में सीएससी संचालक गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।