---Advertisement---

कांग्रेसियों में लाबिंग शुरू, प्रदेशध्यक्ष ने जिलाध्यक्षों से वि०स० चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों की सूची मांगी

On: August 12, 2024 1:39 PM
---Advertisement---

रांची :प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव जल्द होने वाले हैं। इसकी तैयारी प्रदेश कांग्रेस ने शुरू कर दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के द्वारा विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छुक नेताओं की सूची के साथ उनका आवेदन प्रदेश के तमाम जिला अध्यक्षों से मांगी है।

उन्होंने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनने के इच्छुक सभी नेताओं से आवेदन सहित विस्तृत जानकारी और बायोडाटा प्राप्त कर उसकी सूची प्रदेश कांग्रेस को 15 दिनों के अंदर जमा करें।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक गंभीरता के साथ तैयारी में जुटी हुई है। सभी जिला अध्यक्ष प्रखंड अध्यक्षों को पूर्व में निर्देश दिया जा चुका है कि जनता के हितों के संदर्भ में कांग्रेस के दृष्टिकोण से उन्हें पूरी तरह अवगत करायें। साथ ही महागठबंधन सरकार द्वारा झारखंड में किए गए जनहित के कल्याणकारी योजनाओं को भी जनता के समक्ष रखें, ताकि भाजपा जनता को किसी भी तरह भ्रमित ना कर सके। भाजपा द्वारा फैलाये जा रहे झूठे प्रचार से भी आम लोगों को सावधान रखने के लिए निरंतर लोगों से संवाद स्थापित करते रहना है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now