बालूमाथ (लातेहार): प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारीखाप में आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज PHC बारीखाप में ध्वजारोहण करके बढ़ते प्रदूषण एवं अनिश्चित पर्यावरणीय परिवर्तनों को देखते हुए PHC बारीखाप के परिसर में पीरामल स्वास्थ्य के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया।
इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बालूमाथ प्रभारी डॉ. प्रकाश बराइक, BPM मृत्युंजय कुमार, BDM योगेंद्र कुमार, STS राजीव रंजन तथा पीरामल स्वास्थ्य संस्था से गांधी फेलो गुनतराम घटारे एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी उपस्थित थे।