---Advertisement---

गालूडीह: लेटे-लेटे रसगुल्ला खा रहा था किशोर, गले में फंसने से मौत

On: August 19, 2024 8:50 AM
---Advertisement---

गालूडीह (पूर्वी सिंहभूम): गालूडीह में एक 17 वर्षीय किशोर की गले में रसगुल्ला फंसने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गालूडीह थाना क्षेत्र के पाटमहुलिया गांव में अमित सिंह (17) अपने घर में बेड पर लेटे हुए मोबाइल देखते हुए रसगुल्ला खा रहा था। इसी दौरान रसगुल्ला उसके गले में फंस गया, जिससे वह तड़पने लगा। घटना के समय घर पर केवल अमित के चाचा रोहिणी सिंह मौजूद थे। उन्होंने तुरंत अमित के गले से रसगुल्ला निकालने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे।

ग्रामीणों के सहयोग से अमित को निरामय नर्सिंग होम लाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने युवक अमित को मृत घोषित कर दिया। घटना से पूरा परिवार सदमे में है। अमित अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। अमित की मौत से परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now