---Advertisement---

लातेहार: अवैध नर्सिंग होम पर सीएस ने की छापेमारी, मौके से संचालक हुआ फरार

On: August 20, 2024 6:17 AM
---Advertisement---

लातेहार: जिले में कई निजी नर्सिंग होम अवैध रूप से संचालित है, जिनकी लापरवाही के कारण कई महिलाओं एवं पुरुषों को जान से भी हाथ धोना पड़ा है। इसी कड़ी में बरियातू में संचालित कल्याणी नर्सिंग होम के संबंध में कल रक्षाबंधन के दिन जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी को यह सूचना मिली कि अवैध रूप से संचालित मां कल्याणी नर्सिंग होम में झोलाछाप के द्वारा महिलाओं का सिजेरियन किया जा रहा है।


सूचना प्राप्त होते ही उपाध्यक्ष महोदया के द्वारा तुरंत ही चिकित्सा पदाधिकारी, बालूमाथ ; अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार एवं सिविल सर्जन, लातेहार को सूचित किया गया। सूचना मिलने के तुरंत बाद लातेहार सिविल सर्जन के द्वारा टीम बनाकर चिकित्सा प्रभारी बालूमाथ के नेतृत्व में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम में औचक छापामारी की गई। छापामारी की सूचना लीक होने के कारण नर्सिंग होम के  संचालक ने पूरी टीम के साथ बगल के भवन में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। टीम के द्वारा काफी प्रयास करने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला गया। लेकिन यह पुख्ता जानकारी मिली कि साल्वे पंचायत के अलखडीहा ग्राम निवासी सुबोध उरांव की पत्नी संगीता उरांव का ऑपरेशन झोलाछाप के द्वारा किया गया है। सिविल सर्जन लातेहार के द्वारा बताया गया कि अवैध नर्सिंग होम को सील करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि वह स्वयं भी अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम का निरीक्षण करने के लिए गए थे, लेकिन उस वक्त वहां पर ताला लगा हुआ था। उन्होंने बताया कि नर्सिंग होम के विरुद्ध दो दिनों के अंदर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।


ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि क्षेत्र की नर्स जीवन तिर्की के द्वारा रोगियों को पहले भी बहलाकर फुसलाकर इस प्रकार के अवैध रूप से संचालित निजी क्लीनिक में ले जाया गया है।

यह भी ज्ञात हो कि पूर्व में इसी नर्सिंग होम के संचालक के द्वारा मां उग्रतारा नर्सिंग होम का संचालन इसी स्थान पर किया जा रहा था। जिसे उपाध्यक्ष महोदया के द्वारा जोर शोर से आवाज उठाने के बाद उस नर्सिंग होम को सील कर दिया गया था। उपाध्यक्ष महोदया ने इसमें संलिप्त सरकारी कर्मियों पर भी कार्रवाई की बात सिविल सर्जन से कही है।

जिला परिषद उपाध्यक्ष के द्वारा किए गए कार्य की सराहना क्षेत्र के सभी लोगों के द्वारा की जा रही है लेकिन अब प्रश्न यह उठता है कि इस प्रकार के विधिविरुद्ध एवम अमानवीय कार्य करने वाले नर्सिंग होम के विरुद्ध जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है ?

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें