---Advertisement---

Ranchi: टीएसपीसी कमांडर दिवाकर गंझू के दस्ते के तीन उग्रवादी गिरफ्तार; हथियार, कारतूस सहित अन्य सामान बरामद

On: August 22, 2024 2:33 AM
---Advertisement---

Ranchi: पुलिस ने टीएसपीसी संगठन के 3 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। बुढ़मू थाना क्षेत्र स्थित छापर गांव में उग्रवादियों के होने की सूचना मिलने के बाद बुढ़मू थाना और खलारी डीएसपी के द्वारा छापेमारी की गई। जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में प्रकाश गंझू, राहुल लहरी और मोनू बड़ाइक शामिल है। सभी टीएसपीसी के दिवाकर गंझू के दस्ते के सक्रिय सदस्य हैं।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार उग्रवादी किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। उनके पास से एक देशी कार्बाइन, 13 जिंदा कारतूस, टीएसपीसी संगठन के पर्चे, 4 मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल तथा अन्य सामान बरामद की गईं। गिरफ्तार उग्रवादियों ने कई उग्रवादी और लेवी वसूली की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now