उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
उपस्थित सभी लोगों के बीच प्रोजेक्टर के माध्यम से योजना की संपूर्ण जानकारी दी गई एवं प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित लोगों को बताया गया कि कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (सहकारिता प्रभाग) अन्तर्गत किसानों की बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत खरीफ फसल- 2024 हेतु फसल बीमा करायी जा रही है। फसल बीमा के लिए आवेदक किसानों को बैंक खाते के सत्यापन हेतु token राशि के रुप में किसानों को सिर्फ 01 (एक) रुपया देना होगा। इससे छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों को फायदा होगा एवं ज्यादा से ज्यादा किसानों को इसका लाभ मिलेगा।
यह योजना चालू है, इसके लिए ऋणी किसान, अधिसूचित बैंक ग्रामीण बैंक के द्वारा के०सी०सी० धारक किसानों का बिमा कराया जायेगा एवं गैर ऋणी किसान सहकारी शाखा समितियों झारखण्ड राज्य सहकारी बैंक, प्रज्ञा केन्द्र (CSC) एवं इस योजना के पोर्टल www.pmfby.gov.in पर ऑनलाईन स्वतः आवेदन farmer login के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31.08.2024 तक है। झारखण्ड सरकार ने बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए किसानों का पंजीकरण शुरु किया है। पंजीकरण कराने में आधार कार्ड, पासबुक की छायाप्रति, भूमि स्वामित्व संबंधी प्रपत्र, बटाई प्रमाण पत्र (बटाई कृषक होने पर) फसल बुआई का स्व-सत्यापित प्रमाण पत्र एवं मोबाईल नम्बर वांछित है।
झारखण्ड राज्य में भारत सरकार DOA&FW की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नाम से वित्तीय वर्ष 2024-25 में खरीफ मौसम से राज्य में पुनः क्रियान्वयन किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है एवं योजना के क्रियान्वयन हेतु जारी दिशानिर्देश एवं पुनर्गठित मार्गदर्शिका में वर्णित दिशा निर्देशों तथा राज्य स्तरीय फसल बीमा समन्वय समिति (SLCCCI) द्वारा लिये गये निर्णय के आलोक में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (B-PMFBY) के अन्तर्गत झारखण्ड राज्य में मौसम खरीफ- 2024 के लिए अगहनी धान एवं भदई मकई (Aghani Paddy & Bhadai Maize) फसल एवं रबी 2024-25 तथा रबी 2025-26 के लिए गेहूँ, आलू, राई-सरसो एवं चना (Wheat, Rapeseed Mustard, Gram & Potato) फसलों को अधिसूचित किया गया है।
उप विकास आयुक्त द्वारा मौके पर उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, एटीएम, बीटीएम, किसान मित्र, एफपीओ समेत अन्य संबंधितों से इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं लोगों को इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देते हुए योजना के अंतर्गत फसल बीमा कराने की अपील की गई।
- Advertisement -