---Advertisement---

पुनर्वास की दिशा में बड़ा कदम: सीएम हेमंत सोरेन ने कुजरूम के ग्रामीणों को सौंपे 15 लाख रुपए और 5 एकड़ जमीन के प्रमाण पत्र

On: August 22, 2024 3:08 PM
---Advertisement---

गारू (लातेहार): पलामू टाइगर रिजर्व वन क्षेत्र में स्थित कुजरूम गांव में रहने वाले ग्रामीणों को आज सरकार की ओर से पुनर्वास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इन ग्रामीणों को 15 लाख रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि और 5 एकड़ जमीन का प्रमाण पत्र सौंपा। ये सुविधाएं ललू उरांव, रजमानिया देवी, तरसु उरांव, फुलेश्वर उरांव, और मुवनेश्वर उरांव को प्रदान की गईं।

गारू प्रखंड के कुजरूम गांव को वन्य जीव नियमों के कारण अब तक बुनियादी सुविधाओं जैसे पक्की सड़क, बिजली आदि से वंचित रखा गया था। लेकिन अब वन विभाग के द्वारा पुनर्वास योजना के तहत इन ग्रामीणों को पोलपोल में बसाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

इस दिशा में उप निदेशक कुमार आशीष के अथक प्रयासों से आज यह संभव हो सका है। डीएफओ कुमार आशीष ने बताया कि पलामू टाइगर रिजर्व के जंगलों में स्थित अन्य गांवों के ग्रामीणों के पुनर्वास के लिए भी विभाग द्वारा प्रक्रियाएं चल रही हैं। इसका उद्देश्य इन ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं और विकास के अवसर प्रदान की जाएगी। जंगल में बसे लोगों को विभाग से पूरी सुविधा मिल सके ताकि जंगल में बसे ग्रामीण सुविधाजनक जीवन जी सकें। विभाग इस दिशा में हर संभव प्रयास कर रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now