---Advertisement---

अनक्वालिफायड क्रू मेंबर्स के साथ फ्लाइट ऑपरेट करने के चलते टाटा की एयर इंडिया पर 90 लाख का जुर्माना

On: August 23, 2024 3:41 PM
---Advertisement---

एजेंसी: टाटा समूह की एयर इंडिया के खिलाफ डीजीसीए ने अनक्वालिफाइड क्रू मेंबर्स के साथ प्लेन उड़ाने के मामले में सख्त एक्शन लिया है और 90 लख रुपए का जुर्माना एयर इंडिया पर चार्ज किया है। साथ ही एयर इंडिया के डायरेक्टर ऑपरेशंस पर 6 लाख रुपये और डायरेक्टर ट्रेनिंग पर भी 3 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई गई है। इसके अलावा पायलट को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीजीसीए ने बताया कि एयर इंडिया लिमिटेड ने एक फ्लाइट ऑपरेट किया था जिसे नॉन-ट्रेनर लाइन कैप्टन (Non-Trainer Line Captain) के साथ नॉन-लाइन-रिलीज्ड फर्स्ट ऑफिसर (Non-Line-Released First Officer) ने कमांड किया था। डीजीसीए ने इसे सुरक्षा के साथ बेहद गंभीर चूक करार देते हुए कहा कि इसके गंभीर परिणाम हो सकते थे. डीजीसीए के पास ये मामला एयर इंडिया की ओर से 10 जुलाई 2024 को सौंपे गए वोलंट्री रिपोर्ट के जरिए आया। रेगुलेटर ने संज्ञान लेते हुए एयर इंडिया के ऑपरेशंस की पूरी जांच तरह जांच की साथ में डॉक्यूमेंट्स को देखने के साथ एयर इंडिया शेड्यूलिंग फैसिलिटी का स्पॉट चेक किया गया। जांच के बाद पहली नजर में कई प्रकार की खामियां दिखी और कई पोस्ट होल्डर्स और स्टॉफ की ओर से रेगुलेटरी नियमों का उल्लंघन पाया गया जिससे सेफ्टी पर असर पड़ सकता था।

फ्लाइट के कमांडर और डीजीसीए से अप्रूव्ड एयर इंडिया के पोस्ट होल्डर्स को कारण बताओ नोटिस जारी कर 22 जुलाई 2024 को अपनी बातें रखने का मौका दिया गया. हालांकि इनकी सफाई से डीजीसीए संतुष्ट नहीं हुआ. इसके बाद डीजीसीए ने नियमों और रेगुलेशंस के तहत एनफोर्समेंट एक्शन लेते हुए पेनल्टी लगाया है।

बता दे की 2022 जनवरी में टाटा समूह ने सरकारी एयर इंडिया को खरीद लिया था।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now