ख़बर को शेयर करें।

सरायकेला खरसावां: मुख्यमंत्री के रूप में 5 महीना में दिखा दिया कि किस तरह काम होता है।आगामी विधानसभा चुनाव तक सभी विकल्प खुले हैं। अपना अलग संगठन खड़ा करना या इस राह में अगर कोई साथी मिले तो उसके साथ आगे का सफर तय करना। मौका मिला तो देश के अंदर बढ़िया राज्य बनाकर दिखा देंगे। उक्त बातें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कही।

पूर्व सीएम चंपाई सोरेन झामुमो से नाराजगी के बीच सरायकेला पहुंचे।उन्होंने टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में लोगों से बात की। जहां समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। टाउन हॉल में हुई सभा में उन्होंने अपनी व्यथा बयां करते हुए एक राजनीतिक कदम पर चर्चा की और कहा की जीवन की नया अध्याय शुरू की है। भूमिका बांध रहें हैं। जल्द ही खुलासा करेंगे।

इसके बाद पूर्व सीएम ने कहा कि नया अध्याय में पूरे कोल्हान के सभी विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हूए पूर्व सीएम सोरेन ने कहा कि अलग राज्य के आंदोलन में गुरूजी शिबु सोरेन के साथ जुड़े और आंदोलन किया और परिवार को छोड़ कर जंगल में भी रहे। आज राज्य गठन के 24 वर्ष बाद नया अध्याय शुरू कर रहे हैं, इस दौरान जनता का प्यार व सम्मान भी काफी मिल रहा है।

पूर्व सीएम ने कहा कि आंदोलन के दौरान मजदूरों के हक व अधिकार दिलाने का काम किया गया। चंपाई सोरेन ने कहा कि झामुमो को खून पसीना से सींचने का काम किया है, उसमें किसी प्रकार का छेड़छाड़ नही करेंगे. जो साथी स्वेच्छा से साथ चलने को तैयार हैं, उनका स्वागत है।किसी को जबरन साथ चलने को बाध्य नही करेंगे।सरायकेला खरसावां जिला के जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने चंपाई सोरेन के साथ चलने की घोषण की।

मौके पर सभा में उपस्थित समर्थकों की आवाज गूंजी चंपाई दा हम आपके साथ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *