ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली :- ब्राह्मणडीह पंचायत सिल्ली में कृषक पाठशाला का उद्घाटन बीटीएम अजीव कुमार श्रीवास्तव ने फिता काट कर किया। इस फूलगोभी की उन्नत खेती के विषयों पर चर्चा किया गया। वही बीटीएम अंजीव कुमार श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि पाठशाला में कुल 6 कक्षाएं संचालित होगी इसमें वैज्ञानिक तकनीकी से फूलगोभी की खेती मौसम के आधार पर परिवर्तन मृदा जांच से लेकर कटाई तक के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएंगी इसके उपलक्ष्य में उपस्थित कृषकों को नि:शुल्क फूलगोभी का बीज एवं उससे संबंधित कृषि इनपुट कीटनाशक दवाएं खाद सभी उपलब्ध कराया गया इसका संचालन लक्ष्मीकांत कोइरी के द्वारा किया गया।इस मौके पर कृषक मित्र संजय कुमार कोइरी,गुरु पद महली एवं अन्य किसान उपस्थित हुए।