---Advertisement---

पालकोट: डिजिटल पंचायत योजना के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

On: August 25, 2024 5:46 AM
---Advertisement---

विजय मिश्रा

पालकोट (गुमला): पालकोट प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सभागार पालकोट मे  मुखियाओ, पंचायत सेवकों, बी एल इ, और पंचायत स्तर के तकनीकी विशेषज्ञों के लोगों का तीन दिवसीय डिजिटल पंचायत बनाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के विषय में कोलेंग पंचायत की मुखिया श्रीमती सुषमा केरकेट्टा जी ने बताया कि इस प्रशिक्षण से हम सभी मिलकर अपने पंचायत को डिजिटल पंचायत बनाना है। जो मनरेगा अंतर्गत योजनाओं के विषय मे सिखाया गया। इससे हम सभी अपने -अपने पंचायत क्षेत्र में आसानी से पंचायत मुख्यालय से मनरेगा का काम को पूरा कर लेंगे। जिससे लाभुकों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

उन्होंने ये भी कहा की इससे पब्लिक को मनरेगा कार्य करने में और करवाने में काफ़ी आसानी होगी। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण मे  कोलेंग पंचायत की मुखिया सुषमा केरकेट्टा, सहित सभी पंचायत की मुखिया, पंचायत सेवक, बी एल इ उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now