ख़बर को शेयर करें।

लातेहारः बिरसा कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (सहकारिता प्रभाग) अन्तर्गत किसानों का बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत खरीफ फसल 2024 के लिये फसल बीमा कराया जा रहा है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुये जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह ने बताया कि इसमें अधिसूचित फसलों में धान और मक्का है। किसान यदि अपने फसलों का बीमा कराना चाहते हैं तो इसके लिये 31 अगस्त तक सरकार ने समय निर्धारित किया है। मैं किसानों से अपील करना चाहूंगा कि वह अधिक से अधिक संख्या में फसल बीमा कराकर इसका लाभ उठायें।