सितंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

On: August 30, 2024 8:12 AM

---Advertisement---
Bank Holiday: सितंबर का महीना शुरू होने जा रहा है। ऐसे में जिन लोगों ने अगस्त के महीने में अपने बैंक जाने के प्रोग्राम को सितंबर के महीने के लिए टाल दिया है। उन्हें एक बार सितंबर महीने की बैंक हॉलिडे की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए। सितंबर में 5 रविवार और दो शनिवार मिलाकर कुल 15 अवकाश हैं। ये 15 अवकाश पूरे देश में एक साथ नहीं है। अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन है।
बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट
• 4 सितंबर के दिन तिरुभव तिथि के मौके पर गुवाहटी में बैंक बंद रहेंगे।
• 7 सितंबर के दिन गणेश चतुर्थी के मौके पर अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, भुवनेश्वर, चेन्नई, मुंबई, नागपुर, पणजी में बैंक बंद रहेंगे।
• 14 सितंबर के दिन कर्म पूजा एवं फर्स्ट ओनम के मौके पर कोच्चि, रांची और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
• 16 सितंबर के दिन पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के मौके पर अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, देहरादून, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, इंफाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
• 17 सितंबर के दिन इंद्रयात्रा एवं ईदए मिलाद के मौके पर गंगटोक और रायपुर में बैंक बंद रहेंगे।
• 18 सितंबर के दिन पंग-लहबसोल के मौके पर गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
• 20 सितंबर को ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद के शुक्रवार के दिन जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
• 21 सितंबर के दिन श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के मौके पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
• 23 सितंबर के दिन महाराजा हरि सिंह के जन्मदिन के मौके पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
• 1, 8, 15, 22 और 29 सितंबर को रविवार के दिन बैंकों का अवकाश रहेगा। साथ ही दूसरे और चौथे शनिवार के दिन भी बैंकों का अवकाश रहता है। 14 सितंबर को दूसरा और 28 सितंबर को चौथा शनिवार है।