प्रखंड क्षेत्र के स्कूल में शिक्षकों की कमी, शिक्षा व्यवस्था हुई चौपट
गुमला :प्रखंड क्षेत्र में सरकार के द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी शिक्षा में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है। प्रखंड के कई स्कूलों में एक-एक शिक्षक के भरोसे ही प्रथम से अष्टम वर्ग तक कक्षा का संचालन किया जाता है।
इसके साथ ही डेली का रिपोर्ट भी तैयार करने पड़ती है। इस संबंध में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरडीह स्कूल के शिक्षिका जोसेफा लकड़ा ने बताया कि इस स्कूल में कुल दो शिक्षक है विद्यालय में 241 छात्र छात्राएं नामांकित हैं ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि यहां शिक्षा के नाम पर लीपापोती हो रही है इस संबंध में वरीय अधिकारी को मंथन करना चाहिए सरकार शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
- Advertisement -