---Advertisement---

मौत की दौड़: हजारीबाग में उत्पाद सिपाही दौड़ के दौरान एक और अभ्यर्थी की मौत

On: August 31, 2024 11:59 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता ( हजारीबाग)

हजारीबाग:-पूरे राज्य में उत्पाद सिपाही की बहाली के लिए दौड़ चल रही है जिसका एक सेंटर हजारीबाग जिले के पदमा पुलिस ट्रेनिंग केंद्र में बनाया गया है जहां विगत 8 दिनों के अंदर दूसरे अभ्यर्थी की मौत हो गई है । दौड़ के दौरान कुछ दिन पूर्व मांडू के महेश कुमार की मौत दौड़ के दौरान हो गई थी जिसमें परिजनों ने इलाज में अनियमितता का आरोप लगाया था वही आज गिरिडीह के सूरज वर्मा की मौत दौड़ के दौरान हो गई है । अगर हम इसे मौत की दौड़ कहे तो गलत नहीं होगा क्योंकि लगातार पूरे राज्य भर से खबरें आ रही है कि उत्पाद सिपाही के दौड़ के दौरान अभ्यर्थियों की मौत हो रही है ।

जब इसकी सूचना भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद को लगी तो वह भी हजारीबाग के सदर अस्पताल पहुंचे एवं सिस्टम तथा सरकार पर जोरदार हमला बोला और कहा कि चुनाव के समय नजदीक आने पर सरकार जगी है और भेड़ बकरी की तरह लोगों को इस बहाली के लिए दौड़ाया जा रहा है जहां ना तो व्यवस्था है और ना ही चिकित्सा के सही उपाय किए गए है ।

सूचना पर पहुंचे परिजन भी व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं तथा उनका कहना है की दौड़ के लिए अभ्यर्थियों को रात भर लाइन में खड़ा कर दिया जा रहा है तथा इसके बाद सुबह-सुबह भूख प्यास लोग इस दौड़ में शामिल हो रहे हैं। वही परिजनों का यह भी कहना है कि बच्चा काफी होनहार था और उसने जेपीएससी पीटी निकालकर मेंस का परीक्षा दिया था तथा परिणाम की प्रतीक्षा कर रहा था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now