---Advertisement---

पतिहारी पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन, 1291 मिले आवेदन

On: August 31, 2024 12:05 PM
---Advertisement---

बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड के पतिहारी पंचायत में आज दिन शनिवार को आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप मद्धेशिया, प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी, पतिहारी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना अंसारी, पतिहारी पंचायत उप मुखिया के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में कुल 1291 आवेदन प्राप्त हुए।


जैसे अबुआ आवास योजना केलिए 850, झारखण्ड मइयां सम्मान योजना केलिए 4, केसीसी केलिए 18, मुख्य्मंत्री पशुधन से संबंधित 32, बिजली संबंधित 2, राशन कार्ड/संशोधन हेतु 67, 15वें वित से 3, जाति/आय/निवास प्रमाण पत्र केलिए 6, राजस्व एवं अन्य 5, मनरेगा एवं अन्य 89, सर्वजन पेंशन योजना केलिए 24, स्वास्थ्य संबंधित 137, जेएसएलपीएस 2, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग 5, मुख्य्मंत्री राज्य वृद्धापेंशन योजना केलिए 24, मुख्य्मंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना हेतु 4 एवं अन्य हेतु 19 आवेदन प्राप्त किए गए। वहीं मुख्य्मंत्री राज्य वृद्धापेंशन योजना हेतु 16 आवेदन तथा मुख्य्मंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना हेतु 4 आवेदन का निष्पादन किया गया।


इस कार्यक्रम में सभी विभागों का अलग अलग स्टॉल लगाया गया था। वहीं आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर महिला पुरुष की काफी भीड़ देखने को मिली।

वहीं कार्यक्रम में अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप मद्धेशिया, प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी, पतिहारी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना अंसारी, पतिहारी पंचायत उप मुखिया, वार्ड सदस्य एवं सभी स्टॉल पर संबंधित अधिकारी/कर्मी सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now