---Advertisement---

उपायुक्त द्वारा कुपोषण मुक्त झारखंड संकल्प के साथ पोषण रथ एवं जागरुकता रथ को किया गया रवाना

On: September 6, 2024 12:42 PM
---Advertisement---

झारखण्ड वार्ता गढ़वा

गढ़वा:- केंद्र प्रायोजित पोषण अभियान 2024 के तहत कुपोषण मुक्त झारखंड संकल्प के साथ उपायुक्त, गढ़वा शेखर जमुआर एवं उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा द्वारा समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर अलग-अलग पोषण रथ एवं जागरुकता रथ को रवाना किया गया। उक्त वाहनों के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों व ग्रामीणों को अच्छे स्वाथ्य के लिए पौष्टिक आहार लेने के प्रति जागरुक किया जाएगा।

पोषण अभियान 30 सितंबर तक चलाया जाएगा। इस वर्ष के लिए पोषण अभियान का थीम अनिमिया, वृद्धि, निगरानी, उपरी आहार, पोषण भी-पढ़ाई भी एवं बेहतर शासन के लिए तकनीक का वृहद उपयोग एवं समग्र पोषण है। उक्त कार्यक्रम के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी धीरज प्रकाश आदि समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now