सिसई: तेली समाज के हित अधिकार की बात करेगा वही दल झारखंड में राज करेगा: विजय साहु
सिसई:-अखिल भारतीय तेली महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय साहू सक्रिय सदस्य श्री मनमोहन महतो और श्री अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से एक प्रेस वार्ता में सभी राजनीतिक दलों को चेतावनी भरे अंदाज में कहा है की जो राजनीतिक दल तेली समाज को विधानसभा में टिकट देगा और तेली समाज के हिट अधिकार की बात करेगा वही झारखंड में राज करेगा। इस बार तेली समाज ने ठाना है की जो भी राजनीतिक दल तेली समाज को विधानसभा में टिकट देगा तेली समाज उसके पक्ष में मतदान करेगा।
ऐसे राजनीतिक दल जो तेली समाज को अपना बंधुआ मजदूर समझते हैं या तेली समाज को वोट बैंक के रूप में उपयोग करते रहे हैं वैसे राजनीतिक पार्टियों को इस बार मुंह के खानी पड़ेगी। और समाज उसे सत्ता से दूर रखेगी। तेली समाज विगत 78 वर्षों से दूसरे नागरिकता का जीवन जी रहे हैं। उनको केवल वोट देने का अधिकार है।
वोट मांगने का अधिकार नहीं है। दक्षिणी छोटा नागपुर के सात जिलों में जिला आरक्षण रोस्टर को किसी राजनीतिक के तहत शून्य कर तेली समाज को हमेशा के लिए दबाने का कार्य किया है, शोषण करने का कार्य किया। इन सात जिलों में तेली समाज की आबादी कहीं-कहीं पर 50% से भी ऊपर है और विगत 24 वर्षों में तेली समाज को एक भी रोजगार नहीं मिला है ।कोई भी तेली समाज का मुखिया नहीं बन सकता है।
न हि कोई गांव के प्रधान बने, समाज का कोई विधायक और सांसद भी नहीं बना, कोई आईएएस अधिकारी,न ही कोई आईपीएस अधिकारी,इतना ही नहीं बी डीओ और न ही सीओ बना है। 78 वर्षों में तेली समाज को केवल एक वोट बैंक के तरह उपयोग करते रहें हैं। अब तेली समाज जाग गया है अभी नहीं तो कभी नहीं का नारा देते हुए जैसे अगले बार सत्ता पलटने का काम किया है। वैसे ही फिर से एक बार समाज अपनी मत का प्रयोग कर फिर से सत्ता परिवर्तन करने का कार्य करेगी।
जो भी राजनीतिक दल अपनी पुरानी मांगों को पूरा करेगा तथा दक्षिणी छोटा नागपुर के तेली समाज के लोगों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का बात करेगा,आबादी के अनुपात में राजनीतिक हिस्सेदारी देने का बात करेगा,सात जिलों में जिला आरक्षण रोस्टर में संशोधन करने और आबादी के अनुसार आरक्षण देने का बात करेगा तेली समाज उसके साथ खड़ी रहेगी।
- Advertisement -