---Advertisement---

सिंडिकेट में हिंसक झड़प मामले में ट्विस्ट,पीड़ित परिवार पर मामला दर्ज, डीआईजी तक पहुंचे जायसवाल बंधु

On: September 8, 2024 4:27 PM
---Advertisement---

क्यों और कैसे गायब हुए फुटेज,पति की जान को है खतरा!

नए थानेदार के लिए बड़ी चुनौती मामले को दूध का दूध पानी का पानी करना

सरायकेला-खरसावां : बुधवार को आदित्यपुर थाना क्षेत्र में हुए स्क्रैप सिंडिकेट में हिंसक झड़प के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। इस मामले में पुलिस ने मौके वारदात घोड़ा बाबा टाल से अमित सिंह और एक अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि अन्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है और तो और पीड़ित जायसवाल बंधुओं पर ही मामला दर्ज हो गया है। इस मामले में ही आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन सिंह को हटा दिया गया है उनकी जगह कड़क माने जाने वाले राजीव सिंह को उतारा गया है। यह मामला नए थानेदार के लिए चुनौती के रूप में माना जा रहा है।

बता दे की इस मामले में पुलिस और आरोपियों की भूमिका संदिग्ध रही है। जिसकी जांच कर दूध का दूध और पानी करना नए थानेदार के लिए एक चुनौती ही है।

इधर पीड़ित परिवार अभिषेक जयसवाल की पत्नी अन्नू जयसवाल और अन्य कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे के कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंप चुके है। डीआईजी को सौंपे गए ज्ञापन में अन्नू जयसवाल ने आरोप लगाया है कि इस मामले में थाना प्रभारी नीतिन सिंह की भूमिका संदिग्ध है और हमारे पति व जेठ पीड़ित हैं, फिर भी हम पर ही जबरन एक फर्जी मामला दर्ज कर दिया गया है।अन्नू की मानें तो इस मामले में स्क्रैप माफिया लाईजनर मुन्ना जयसवाल और एसपी ऑफिस के निलंबित सिपाही ओम प्रकाश सिंह भी शामिल हैं. श्रीमति जयसवाल ने आरोप लगाया है कि मुन्ना ने ही अभिषेक को फोन करके टाल से बाहर निकलने के लिए जल्द भाग जाओ बोलकर फोन किया, ताकि बाहर आते ही हमला किया जा सके।

उसने आरोप लगाया है कि एक ऑडियो वायरल होने पर ओम प्रकाश निलंबित हुए और तभी से साजिश रची जा रही थी.

उसने कहा कि घटना में साक्ष्य छुपाने के लिए घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज से वीडियो डिलीट करवाए गए हैं, ताकि आरोपियों को बचाया जा सके. अन्नू जयसवाल ने बताया कि इस मामले में किसी बड़े नेता की पैरवी के कारण ही मेरे पति, जेठ, भतीजा और मामा ससुर को फर्जी मामले में आरोपी बनाया गया है.

ज्ञापन में लिखा गया है कि घटना में 15-20 लोगों ने अपहरण का प्रयास और हमला किया था जिसमें अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर हमें जान का खतरा है. उसने शिकायत पत्र में लिखा है कि घोड़ाबाबा मंदिर के पास घटी. इस घटना को दर्जनों राहगीरों और आस-पास के लोगों ने भी देखा है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

मंईयां सम्मान योजना: दुर्गा पूजा पर झारखंड की महिलाओं को मिला तोहफा, सरकार ने खाते में भेजे पैसे

एशिया कप का खिताब जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिखाई दरियादिली, सशस्त्र बलों और पहलगाम हमले के पीड़ितों को देंगे अपनी पूरी मैच फीस

प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के तत्वाधान में षष्टी मानव सेवा को समर्पित,रक्तदान शिविर

शहीद भगत सिंह जयंती के अवसर पर शहीद भगत सिंह चौक राहे में साम्राज्यवाद विरोधी दिवस मनाया गया, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का पूतला फूंका

अमेरिका: प्रार्थना सभा के दौरान चर्च में अंधाधुंध गोलीबारी और आगजनी, 4 की मौत- 8 घायल; हमलावर ढेर

बुद्धा पब्लिक स्कूल में गरबा और डांडिया कार्यक्रम का हुआ आयोजन